-
अन्यथा २० मार्च से संभागीय आयुक्तालय के सामने करेंगे अनशन
अमरावती / प्रतिनिधि दि.१० – कोविड-१९ जांच के लिए संघई लैब आने पर वहां लोगों के स्वैब लिए जा रहे है. लेकिन यहां पर लोगों के स्वैब लेने के बाद गलत रिपोर्ट पेश की जा रही है. वहीं मौखिक रूप से पॉजीटीव बतलाकर गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. इसीलिए भीम ब्रिगेड ने जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर संघई लैब पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. अन्यथा २० मार्च से संभागीय आयुक्तालय के सामने अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.
निवेदन में बताया गया है कि संघई लैब में स्वैब जांच कराने आनेवाले लोगों की रिपोर्ट को गलत रूप से पेश करते हुए प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन जिला प्रशासन ने संगई लैब पर केवल दंडात्मक कार्रवाई की है. अब तक लैब पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. यह लैब अब भी बेझिझक चल रही है. इसीलिए लैब पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. अन्यथा २० मार्च से संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने भीम ब्रिगेड ने आंदोलन कर अनशन करने की चेतावनी दी है. निवेदन सौंपते समय राजेश वानखडे, अशोक नंदागवली, प्रवीण मोहोड, विक्रम तसरे, उमेश दुर्योधन, नितीन काले, शरद वाकोडे, मनोज थोरात, अजय तायडे, रूपेश तायडे, प्रवीण वानखडे, सुशील चोरपगार, राजेश भटकर, सतीश दुर्योधन, धर्मशील मेश्राम, प्रफुल्ल वानखडे, गौतम सवाई, संकेत राहुल, रोशन गडलिंग मौजूद थे.