शेख रिजवान पर हमला करनेवालों पर करें ‘मकोका’ की कार्रवाई
जख्मी युवक के परिवार ने सीपी को ज्ञापन सौंपकर की मांग
अमरावती/दि.24– नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के जमजम नगर में रहनेवाले शेख रिजवान पर 6 युवकों ने मिलकर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था. इस प्रकरण के दो आरोपियों पर मध्यप्रदेश से अमरावती तक विभिन्न स्थानों पर अनेक अपराध दर्ज है. आरोपी लगातार शेख रिजवान के परिवार को जान से मारने की धमकी देेते है. इन धमकियों से भयभीत हुए परिवार के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. न्याय न मिलने पर अनशन पर बैठने की भी चेतावनी दी है.
ज्ञापन में कहा गया है कि शेख शहजाद शेख अहमद के खिलाफ धारा 326 के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी मो. रफीक मो. सुभान उर्फ राजा अंडा ने इस केस को वापस लेने के लिए अमरावती कोर्ट में धमकी दी थी. इस बाबत गाडगेनगर थाने में शिकायत दी गई थी. उसी दिन मो. रफीक ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर शेख रिजवान पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में शेख रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने शेख शहजाद, मो. रफीक ,मो. नासीर, मो. राजिक, मो. आरजू और मुजम्मिल खान के खिलाफ धारा 326 के तहत मामला दर्ज किया था. इन सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न स्थानों में अनेक मामले दर्ज है. आरोप शेख शहजाद और मो.रफीक पर मध्यप्रदेश के भैसदेही में मामला दर्ज रहने की बात ज्ञापन में कही गई है. इन दोनों आरोपियों का गुटखे का व्यवसाय है और वे पुलिस को हफ्ता देते है, ऐसा भी कहा गया है. शेख रिजवान के परिजनों ने आरोपियों पर मकोका के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. अन्यथा एक सप्ताह बाद अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में फरजाना सुलतान शेख मामून रशीद और शेख दानिश शेख मामून रशीद और शेख रिजवान का समावेश था.