मनपा घर टैक्स पुराने दर पर लें
किरण पातुरकर ने निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपकर की मांग
अमरावती /दि. 28– तत्कालीन मनपा आयुक्त ने स्वच्छता कर तथा संपत्ति कर में 40 प्रतिशत वृद्धि की थी. इस संदर्भ में भाजपा ने तत्कालीन पालकमंत्री व राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था. ज्ञापन में टैक्स वृद्धि को स्थगनादेश देने का अनुरोध किया गया था. इसके मुताबिक देवेंद्र फडणवीस ने संपत्ति कर वृद्धि को स्टे दिया था. लेकिन वर्तमान में नागरिकों से नए दर के मुताबिक वसूली की जा रही है. इस वसूली को रोककर पुराने दर से ही संपत्ति कर की वसूली करने की मांग भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने मनपा आयुक्त देवीदास पवार से की है.
उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि, तत्कालीन आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को उनके सामने तत्कालीन पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि, अमरावती में कुल संपत्तियों का पंजीयन शुरु है. बडे प्रमाण में नई संपत्तियां और पंजीयन न हुई संपत्तियां सर्वेक्षण में उजागर हुई है. इन सभी संपत्तियों पर पुराने ही दर से संपत्ति कर निर्धारण करने के बाद मनपा की आय निश्चित रुप से बढेगी. अनेक संपत्ति धारको ने अपने पुराने निवास में सुधार अथवा विस्तार किया है. इस कारण उन्हें पुराने ही दर से संपत्ति कर का निर्धारण किया गया तो भी मनपा की आय बढेगी. वर्तमान में बढाई गई संपत्ति कर वृद्धि बेतहाशा है. प्रारंभ में एक साल तक पुराने ही दर से सभी संपत्ति धारको से कर वसूल करना चाहिए और संपत्ति कर से राजस्व में कितनी वृद्धि हुई है, यह देखना चाहिए. उसके बाद ही दरवृद्धि बढाने के बारे में निर्णय लेने की सूचना देवेंद्र फडणवीस ने तत्कालीन आयुक्त को दी थी. फरवरी 2022 से मनपा में प्रशासकीय राज शुरु है. मनपा सभागृह फिलहाल कार्यरत नहीं है, ऐसी स्थिति में जनप्रतिनिधियों को विश्वास में न लेते हुए कोई भी दरवृद्धि मनपा द्वारा जनता पर नहीं लादना चाहिए, ऐसी मांग शहरवासियों की तरफ से भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने की है.