अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बेलोरा से अप्रैल में टेक ऑफ

डीजीसीए की आवश्यक स्वीकृति जल्द

* सांसद बोंडे ने किया विमानतल का अवलोकन
* 72 सीटर प्लेन, मुंबई हेतु फ्लाइट
अमरावती/ दि. 4-बीजेपी जिलाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने आज दोपहर बेलोरा विमानतल का सघन अवलोकन किया. वहां बने एटीएस और अन्य सुविधाओं को देखा. एयरपोर्ट अधिकारियों से चर्चा की. जानकारी ली. विमानतल का निर्माण लगभग पूर्ण हो जाने और इसी माह डीजीसीए की मान्यता मिलने का भरोसा डॉ. बोंडे ने व्यक्त किया. इस समय विमानतल प्राधिकरण के सभी अधिकारी और तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे.
सीएम के पास सतत फालोअप
डॉ. बोंडे ने बताया कि विमानतल ऑपरेटिव करने मुख्यमंत्री से सतत संपर्क किया जा रहा है.् वे खुद इस बारे में फालोअप ले रहे हैं. अप्रैल में यहां से टेक ऑफ होने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेतागण इस अवसर पर आमंत्रित रहेंगे. सांसद बोंडे ने बताया कि अमरावती से मुंबई फ्लाइट शुरू होगी. आरंभ में 72 सीटर प्लेन मुंबई हेतु उडान भरेंगे. उन्होंने कहा कि विमानतल के ऑपरेटिव होने से निश्चित ही अमरावती और क्षेत्र की प्रगति को पर लगेंगे. अमरावती राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नक्शे पर होगा.

सांसद बोंडे ने कहा कि डीजीसीए के मापदंडों के अनुरूप सभी आवश्यक बातें और सुविधाएं बेलोरा विमानतल में परिपूर्ण कर ली गई है. इसलिए डीजीसीए की मान्यता की औपचारिकता अति शीघ्र पूर्ण होगी. उसके लिए राज्य से आवेदन भेज दिया गया है.

Back to top button