अमरावती

रोगी का नाम-पता व सेल नंबर लें

बैठक में मनपा उपायुक्त ने दिए निर्देश

अमरावती/दि. 22 – मनपा उपायुक्त रवि पवार ने पैथालॉजी आपरेटरों को निर्देश दिए कि डाटा एंट्री करते समय मरीज का पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर लिया जाए तथा मोबाइल नंबर की जांच कर ली जाए. शहर में जांच करनेवाली लैब में काम करनेवाले सैंपल बॉय का फोटो सहित पहचान पत्र लिया जाए. टेस्ट करनेवाले आरोपी का पूरा रिकार्ड अप- टू-डेटा रखा जाए. शहर की लैब में टेस्ट करवाने वाले मरीज रिपोर्ट आने तक घर से बाहर न निकले. अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. पवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को रैपिंड एंटीजन लैब प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस बैठक मेें वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विशाल काले, डॉ. जयश्री नांदुरकर सहित सभी पैथोलॉजी डॉक्टर उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त पवार ने उपस्थितों को निर्देश दिए कि मनपा क्षेत्र में सैंपल लेनेवाले सभी लैब का डाटा मनपा व जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय में रोजाना दें. उसी प्रकार सभी विवरण आरसीएमआर के पोर्टल पर अपलोड करे.

Related Articles

Back to top button