अमरावती/ दि. 27- दिव्यांगों को रोजगार मिले इसलिए राज्य शासन की ओर से अपंग कर्ज बिजली, पूंजी योजना 2010 में शुरू की गई थी. इस योजना के लिए जिले के अनेक विकलांगो ने आवेदन किए थे. किंतु बैंक मैनेजर के अडियल रवैये के कारण कर्ज मंजूर नहीं हो रहे थे. इसलिए अपंग जनता दल की ओर से अनेको बार आंदोलन किए गये थे. उन आंदोलनों की दखल लेकर गुरूवार 25 मई को प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. विवेक घोडगे की अध्यक्षता में विकलांगों का कर्ज प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई तथा शीघ्र ही निर्णय लेने के निर्देश राष्ट्रीयकृत जिला बैंक मैनेजर, प्रतिनिधियों को दिए गए जिला परिषद समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधव, अपंग नेता शेख अनिस पुरूषोत्तम शिंदे, प्रशांत सांगोले व अपंग जनता दल के लगातार अनुगमन क कारण हाल ही में जिलाधिकारी के कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में अपंग जनता दल के ज्येष्ठ नेता सुधाकर काले, राज्य महासचिव राजीक शाह, शेख रूस्तम, प्रमोद शेबे, रंजना गोडाने, कांचन कुकडे, पूजा चव्हाण, नासिर बेग, जाहीर खान राजेश पटोकार, साहिस्ता परवीन, मो. इलियास आदि उपस्थित थे. ऐसी जानकारी अपंग जनता दल के राज्य महासचिव राजिक शाहा ने दी है.