अमरावतीमुख्य समाचार

महीना पूरा होने से पहले लें राशन

अन्यथा अगले माह नहीं मिलेगा

अमरावती/दि.6- सरकारी उचित मूल्य दुकान में अनाज और राशन उसी माह ले लेना पडेगा, अन्यथा उस माह की राशन मात्रा रद्द हो जाएगी. अगले माह की 7 तारीख तक राशन लेने की सुविधा अब शासन रद्द कर रहा है. जिससे दुकानदार और लाभार्थी का नुकसान होगा, यह आरोप कर निर्णय पर पुन: विचार की अपील राशन दुकानदारों के जिलाध्यक्ष सुरेश उल्हे ने शासन से की है. अक्तूबर माह में अंत तक अब तक का बकाया राशन वितरीत करने कहा गया है. अगले माह से राशन दुकानदारों को तय कोटे के मुताबिक अनाज दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि विविध राशन कार्ड पर किफायत में राशन की मात्रा मिलती है.
* क्या कहा जिलाध्यक्ष ने
राशन दुकान संघ के अध्यक्ष उल्हे ने कहा कि विविध कारणों से कार्ड धारक उस माह का राशन नहीं ले पाते. उन्हें अगले माह के पहले सप्ताह तक राशन लेने की छूट रहती. अब यह मुद्दत नहीं रहेगी. उल्हे ने कहा कि इससे लाभार्थी के साथ-साथ दुकानदार के कमीशन का नुकसान होगा.

Related Articles

Back to top button