अमरावती

युवक की हत्या करने वाले आरोपियाेंं पर कडी कार्रवाई करे

भीम पैंथर ने दिया जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – घाटकोपर के रमाबाई आंबेडकर नगर में दिनदहाडे युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. इस हत्या को अंजाम देने वाले अजय मोकल व अन्य 7 आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक मामला चलाया जाए व आरोपियों को कडी से कडी सजा दिलाने की मांग को लेेकर भीम ब्रिगेड सहित भिक्खु संघ व भीम पैंथर संगठन की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया. ज्ञापन सौंपते समय भन्ते उपाली, भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, सुरज वानखडे, नितीन काले, विक्रम तसरे, सुरज वरठे, सुरज रोडे मौजूद थे.

Back to top button