अमरावती

अवैध शासकीय माल यातायात करने वाले ठेकेदार पर करें कडी कार्रवाई

प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके की मांग, सीपी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.2- मंगलवार 1 अगस्त को वलगांव थाना क्षेत्र में शासकीय अनाज ले जाने वाले वाहन चालक ने नशे में गाडी चलाते हुए सुशील म्हाला (40) नामक युवक को कुचल दिया. इस घटना के बाद नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त था. संबंधित वाहन चालक और ठेकेदार पर कडी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को आज ज्ञापन सौेंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे के दौरान शासकीय अनाज ले जाने वाले ट्रक के चालक ने शराब के नशे में सडक किनारेे खडे वलगांव निवासी सुशील वसंतराव म्हाला नामक युवक को कुचल दिया. इस सडक दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई. ट्रक में शासकीय अनाज था और वह ओवरलोड था. रामटेके ने ज्ञापन में आरोप किया है कि शासकीय अनाज की अफरातफरी भारी मात्रा में हो रही है. इस घटना के लिए संबंधित ठेकेदार, वाहन चालक व मालक जिम्मेदार है. इस कारण उन पर कडी कार्रवाई की जाए, अन्यथा प्रहार की तरफ से आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में बंटी रामटेके के अलावा जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, शहर संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, प्रशांत शिरभाते, श्याम इंगले का समावेश था. वलगांव पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर गाडी ओवरलोड रहने की धारा बढाई है. लेकिन ठेकेदार और वाहन संचालक पर मामला दर्ज करने की मांग रामटेके ने की है.

Related Articles

Back to top button