अमरावती

नांदेड व लातुर जिले समेत मुंबई में घटित हत्याकांड प्रकरण में दोषियों पर करें कडी कार्रवाई

वंचित बहुजन आघाडी ईकाई की राज्य के गृह मंत्री से मांग

अमरावती/दि.14- नांदेड जिले के बोंधार हवेली में घटित अक्षय भालेराव मुंबई के छात्रावास के हीना मेश्राम और लातुर जिले के रेणापुर में घटित गिरधर तपघाले हत्याकांड प्रकरण के आरोपियों पर कडी कार्रवाई करने और यह प्रकरण द्रूतगति अदालत में चलाने की मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी की तरफ से राज्य के गृह मंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि बोंधारी हवेली वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारी अक्षय भालेराव की कुछ लोगों ने निर्मम हत्या कर दी. उसके परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय सेवा में लिया जाए तथा मुंबई के सावित्रीबाई फुले छात्रावास में रहनेवाली हीना मेश्राम नामक छात्रा की अत्याचार कर हत्या कर दी गई. इस घटना से संबंधित अधिकारी निलंबित कर छात्रावास की मान्यता रद्द की जाए, लातूर के रेणापुर में गिरधर तपघाले हत्याकांड प्रकरण में भी दोषियों पर कार्रवाई की जाए. यह तीनों हत्याकांड प्रकरण फास्ट्रेक कोर्ट में चलाकर दोषियों पर कडी कार्रवाई की जाए. साथ ही आलंदी के वारकरी संप्रदाय पर पुलिस व्दारा किए गए लाठीचार्ज मामले की जांच की जाए अन्यथा वंचित बहुजन आघाडी की तरफ से तीव्र आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में संंगठन की प्रभारी अध्यक्ष सुलभा अडकने, डॉ. नीशा शेंडे, अनिता रामटेके, शिल्पा रामटेके, भीमराव कुर्‍हाडे, प्रवीण सरोदे, अरविंद नगराले समेत अन्यों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button