अमरावती

दोषी अधिकारियों पर कडी कार्रवाई करे

मुंबई खंडपीठ नागपुर के प्रेम दामोधर की मांग

अमरावती/दि. 28 – मेलघाट व्याघ्र के प्रकल्प के गुगामल राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत आनेवाली हरिसाल वनपरिक्षेत्र में कार्यरत आरएफओ दिपाली चव्हाण (28) इस महिला अधिकारी ने शासकीय निवासस्थान पर स्वयं पर गोली दाग कर आत्महत्या की है.
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के व्यवहार से परेशान होकर उसने यह आत्महत्या की है. इसके लिए विनोद शिवकुमार तथा उनका साथ देनेवाले अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर सदोष मनुष्य वध का फौजदारी अपराध तथा उन पर धारा 354 ए 306 अंतगर्त कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग उच्च न्यायालय मुंंबई खंडपीठ नागपुर के एड. प्रेम दामोधर ने की है.

Back to top button