अमरावती

रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें

प्रहार जनशक्ति की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – सुपरस्पेशालिटी अस्पताल में रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वालों पर सदोष मनुष्य वध का अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर आज प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों को परेशान कर रखा हुआ है. इस विपदा के दौर में कुछ लोग रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी से भी बाज नहीं आ रहे है. शहर के सुपरस्पेशालिटी अस्पताल में हाल ही में रेमडेसिवीर की कालाबाजारी का ममला सामने आया जिसमें डॅाक्टर व कर्मचारियों का समावेश रहा. इसलिए रेमडेसिवीर इंजेेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मनुष्यवध का अपराध दर्ज किया जाए. निवेदन सौंपते समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के बंटी रामटेके, छोटू महाराज वसू, शेख अफसर भाई आदि मौजूद थे.

Back to top button