अमरावतीमहाराष्ट्र

पहलगाम में आतंकी हमला करनेवालों पर सख्त कार्रवाई करें

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ की मांग

* जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि. 24– जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बेैसरन में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकवादियों द्बारा हमला किया गया. जिसमें 28 पर्यटक मारे गये. पर्यटकों को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए आतंकी हमला करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग स्थानीय अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ द्बारा की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन बुधवार को जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सौंपा गया.
अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष विक्की शर्मा ने कहा कि पहलगाम की घटना निंदनीय है. इस घटना में जिन लोगों ने पर्यटकों पर हमला किया है. उनकी पहचान हो चुकी है. अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाना आवश्यक है. अन्यथा इस प्रकार के हमले निरंतर होते रहेंगे. जिसका जवाब नहीं दिया गया तो निष्पाप लोगों की जाने जाति रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंंत्री अमित शाह से अनुरोध है कि आतंकियों पर कडी कार्रवाई करे. आपकी कार्यप्रणाली पर पूरा भरोसा है. ऐसा विश्वास विक्की शर्मा न जताया.
निवेदन सौंपते समय विदर्भ प्रांत अध्यक्ष रमेश छांगाणी, शक्ति पीठ के पीठाधिश्वर शक्ति महाराज गणेश जोशी, आशीष मिश्राम, राजकुमार तिवारी, एड. नमिता तिवारी, शैलेंद्र मिश्रा, श्याम शर्मा, बबीता शमा, कृष्ण शुक्ला, गोपाल दुबे, राजेंद्र जाधव, नितिन उंबरकर, रणजीत बंड, संदीप पाध्ये, संतोष शुक्ला, रानी ेदेशमुख, रोहित व्यास, विकास पाण्डेय, रमेश दुबे, दीपक काले, शुभा देशमुख, कृष्णा काले सहित बडी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button