अमरावती

सापन मंदिर में नाबालिग युवती का विनयभंग करने वालो पर सख्त कार्रवाई करें

महिला मुक्ति मोर्चा ने की पुलिस अधीक्षक से मांग

परतवाडा प्रतिनिधि/दि.१ – समीपस्थ अंजनगांव रोड पर स्थित सापन मंदिर के सभागृह में एक नाबालिग युवती का विनयभंग करने वाले आरोपी पर सख्त कार्रवाई करें. ऐसी मांग महिला मुंक्ति मोर्चा की ओर से की गई है. उन्होंने इस आशय का निवेदन पुलिस अधीक्षक अमरावती (ग्रामीण)को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि अंधश्रद्धा के नाम पर पैसों की बारिश होती है ऐसा तांत्रिकों द्वारा कहा गया और नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर मंदिर में ले जाया गया. वहां पूजा पाठ के नाम पर उक्त युवती के साथ छेडखानी कर उसका विनयभंग किया गया.
पीडित युवती की शिकायत पर ६-७ लोगों के नाम सामने आए जिसमें कुछ आरोपियों को पुलिस पकडने में कामयाब हो गई. कुछ अभी भी फरार है, इन फरार आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए व सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ऐसी मांग महिला मुक्ति मोर्चा की ओर से पुलिस अधीक्षक अमरावती से की गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि बाकि बचे आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो महिला मुक्ति मोर्चा द्वारा आंदोलन किया जाएगा. इस समय अशोक खरात, संगीता वाघ, प्रीति साहू, कमलदास पांडेकर, रवींद्र इंगले, गणेश झासकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button