झूठी रिपोर्ट तैयार करने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई
मृतक के वारिसों को सहायता से वंचित रखने का आरोप
आदिवासी फासे पारधी समाज संगठना ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
अमरावती/दि.10 – मृतक के वारिसदार को सहायता दिलाने के लिए तैयार की गई रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी है. उन्हें सहायता से वंचित रखा गया है. इसके लिए जिम्मेदार पटवारी, मंडल अधिकारी, तहसीलदार, पीएसआई, थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर आदिवासी फासे पारधी समाज संगठना ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, देवगांव के वार्ड क्रमांक 1 में रहने वाले है. देवगांव के सुधीर काले अतिवृष्टि और बादल फट जाने के कारण उनके टूटे-फूटे घर में ठंड और बुखार के कारण मौत हो गई. भयानक बारिश शुरु रहते समय सभी पारधी बांधव ग्राप सदस्य सोलंके व अन्य लोगों ने लाश निकालकर दूसरी जगह रखी. रात भर बारिश में रहे. ऐसा होने के बाद भी उस मृतक के वारिसदार को न्याय दिलाने के लिए मांग की गई थी. परंतु उनकी रिपोर्ट झूठी बनाकर वारिसदार को लाभ से वंचित रखा. ऐसे सभी जिम्मेदारों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए और पीडित को न्याय दे, ऐसी मांग करते समय आदिवासी फासे पारधी समाज संगठना के सचिव मनोज सोलंके, विशाल पवार, प्रकाश पाटील, विकास रुपवने, संतोष पवार, सरगेसिंग काले, दिनेश पवार, श्रीकांत पवार, नीलूशा पवार, मनीषा पवार, अनेशा पवार, निर्गुन काले समेत अन्य उपस्थित थे.