धामणगांव रेलवे/प्रतिनिधि दि.२४ – परिश्रम से खेती करने वाले किसान बंधुओं को कृषि केंद्र संचालकों ने प्रिंटीग भाव में ही खाद व बीज बेचना चाहिए, ऐसा न किया तो अथवा इसमें गडबडी पायी गई तो अथवा खाद की साठेबाजी हुई तो कडी कार्रवाई करनी चाहिए तथा किसानों को पूरी तरह से फसल बीमा देना चाहिए, इस तरह की मांग विधायक प्रताप अडसड न7े की.
संबंधित मंत्री व विभाग को दिये पत्र में अडसड ने स्पष्ट किया हेै कि साठेबाजी संबंधित किसानों की शिकायतें नहीं आयेगी, इस बाबत सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों ने सतर्कता बरतनी चाहिए. किसानों की प्राप्त शिकायतों पर तत्काल जांच कर योग्य पाया गया तो तत्काल कार्रवाई करना चाहिए, बाजार में उपलब्ध रहने वाले खाद प्रिंटेड बैग पर दर से ज्यादा कीमत में कृषि केंद्र मालिकों ने नहीं बेचने चाहिए और किसानों ने भी ज्यादा दर पर वह खरीदी नहीं करनी चाहिए, विधायक प्रताप अडसड ने किसानों को शत प्रतिशत फसल बीमा देने की मांग भी कृषि मंत्री से की है. उन्होंने कहा कि किसानों को बीमे के पैसे दिलवाने के लिए बीमा कंपनियों को तत्काल आदेश देने चाहिए, नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेलवे व धामणगांव रेलवे तहसील में पिछले वर्ष आणेवारी 50 प्रतिशत से कम आयी थी. पिछले वर्ष मान्सून में बारिश ने किसानों का काफी नुकसान हुआ है. इसमें फसल पर रोग आया और पिछले साल से कोरोना का संकट किसानों को है ही, ऐसे संकट के समय उन्हें तत्काल फसल बीमे के पैसे देने चाहिए, ऐेसा अडसड ने कहा है.