त्रिपुरा के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें
इंडियन यूनियन महिला मुस्लिम लीग की मांग
अमरावती / दि.8- हाल ही में त्रिपुरा में मस्जिदों को आग लगाकर जला दिया गया और कई लोगों को जान से भी मारा गया. जिसमें दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए ऐसी मांग इंडियन यूनियन महिला मुस्लिम लीग व्दारा देश के राष्ट्रपती से की गई है. इंडियन यूनियन महिला मुस्लिम लीग व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि त्रिपुरा में इस्लाम धर्म के मानने वालो को नुकसान पहुंचाया जा रहा है साथ ही मस्जिदें भी तोडी जा रही है. मुस्लिम समुदाय के लोगों को मारा भी जा रहा है. संविधान में सभी नागरिकों को समान दर्जा दिया गया है. फिर भी देश में अमन व शांती नहीं है यह शर्म की बात है. तत्काल त्रिपुरा के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस समय अमरीन खान, कुबरा बानो इकबाल साहिल, इरफान बानो अहमद शेख, रुकसाना बानो जाकीर खान, कौसर जहां शफीउद्दीन खान, रेहाना परवीन, शमीम बानो, शकीला बी, सलमा बानो, मुस्कान फातेमा, शाहिस्ता बानो, रेहाना बानो, शबाना असलम भारती आदि महिलाएं उपस्थित थी.