राष्ट्रीय नेता मधुकर कांबले के हमलावरों पर कडी कार्रवाई करें
अमरावती जिला मातंग समाज ने गृहमंत्री को भेजा निवेदन
![nivedan-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/11/nivedan-amravati-mandal-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि/दि. १७ – मातंग समाज के राष्ट्रीय नेता मधुकर कांबले पर हमला करने वाले हमलावरों पर कडी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज अमरावती जिला मातंग समाज की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से गृहमंत्री अनिल देशमुख को निवेदन भेजा गया. निवेदन में बताया गया कि कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय नेता मधुकर कांबले पर हमला किया गया. इसके अलावा उनसे फिरौती मांगी गई. इस मामले का फिल्मांकन करते हुए राष्ट्रीय नेता कांबले की सामाजिक तथा राजनीतिक छबी को जानबुझकर बिघाडने का षडयंत्र आरोपी विजय क्षीरसागर ने किया है. जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई है. इस घटना का समाज की ओर से निषेध जताया गया है. इस मामले की तत्काल जांच की जाए और दोषी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. निवेदन सौंपते समय दादासाहब क्षीरसागर, राजा हातागडे, गणेशदास गायकवाड, गणेश कलाणे, सुरेश गवली, प्रभाकर वालसे, देवानंद वानखडे, गजानन तायडे, बंडू सरकटे, मनोहर सरकटे, आकाश खडसे, इंद्रजित गायकवाड, रवि वानखडे, गोपाल प्रधान, प्रकाश वालसे, किशोर वाघमारे मौजूद थे.