अमरावती

सेवापूर्व प्रशिक्षित हुए उम्मीदवारों को तत्काल सेवा मेें लें

सीधी सेवा भरती में चयनीत 164 उम्मीदवारों की जिलाधीश से गुहार

अमरावती – /दि.21 कोरोना के पूर्व महाराष्ट्र परिवहन महामंडल द्बारा वर्ष 2019 में सीधी सेवा भरती के तहत अमरावती विभाग में नियुक्ति होने के बाद चालक व वाहक का सेवापूर्व प्रशिक्षण होने के बावजूद अभी तक सेवा में न लिए जाने से परेशान इन उम्मीदवारों ने जिलाधीश पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, वर्ष 2019 में रापनि की सीधी सेवा भरती में अमरावती विभाग में उनका चयन हुआ है. पश्चात चालक व वाहक पद का सेवापूर्व प्रशिक्षण भी पूर्ण हुआ है. लेकिन फिर भी उन्हेें अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है. सीधी सेवा भरती 2019 अंतर्गत रापनि में चयनीत उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री ने 4 अक्तूबर 2022 को अध्यादेश जारी कर तत्काल नियुक्ति देने कहा था. लेकिन अभी तक किसी भी उम्मीदवार को नियुक्त नहीं दी गइ है. राज्य परिवहन विभाग ने कुल 12 विभाग है. 10 विभाग में उम्मीदवारों को नियुक्ति दी गई है. लेकिन अभी तक अमरावती विभाग में नियुक्ति नहीं दी गई है. जिन चालक व वाहकों की वैधकीय जांच 3 दफा हो गई है. ऐसे उम्मीदवारों के साथ भी इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है. इस कारण जल्द से जल्द सभी उम्मीदवारों की वैधकीय जांच कर उन्हें तत्काल नियुक्ति देने की मांग इन प्रशिक्षणार्थी उम्मीदवारों ने की है.

Related Articles

Back to top button