सफाई कर्मचारियों ने ली पत्रकार परिषद
अमरावती- दि. 18 चांदूर रेलवे तहसील के तुलजापुर स्थित अनुसूचित जाति व नवबौध्द बालकों के शासकीय निवासी शाला में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को बेवजह काम से निकाल दिया गया. उन्हें तत्काल काम पर वापस लिया जाए, ऐसी मांग करते हुए 22 अगस्त से सहायक आयुक्त विशेष समाजकल्याण विभाग कार्यालय के सामने अनशन पर बैठने की चेतावनी सफाई कर्मचारियों ने आज ली पत्रकार परिषद के माध्यम से दी.
पत्रकार परिषद में एकनाथ डोंगरे, गणेश मेडे, सूरज मोटघरे, बाबुलाल बनसोड आदि उपस्थित थे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, उपरोक्त निवासी शाला में एकनाथ डोंगरे, गणेश मेडे, बाबूलाल बनसोड, सुभाष मोटघरे, अमोल ठवकर, 15 अक्तूबर 2013 से कार्यरत है. और कुछ सफाई कर्मचारी 1 जनवरी 2014 से यहां के मुख्याध्यापिका किरण मेश्राम जब से पदासिन हुई तब से उन्हें अपमानित करती है. इसके पहले किसी मुख्याध्यापक ने उनके काम के बारे में शासन या कंपनी की ओर किसी तरह की शिकायत नहीं दी. परंतु मुख्याध्यापिका किरण मेश्राम जानबुझकर परेशान करती है. स्पष्ट कहती है कि, तुम लोक काम पर नहीं चाहिए, अगर तुम लोग काम पर आये तो, शिकायत देकर कार्रवाई करवाउंगी. इसलिए तुम लोग खुद ही काम पर आना बंद करो. इस बारे में सुपरवाइजर विलास मोटघरे को भी सबकुछ बताया. उन्होंने समझाने की बात कही. तब मुख्याध्यापिका ने मोटघरे से कहा कि, एक-एक माह का वेतन हमें दे, ऐसा मोटघरे ने सफाई कर्मियों को बताया. कर्मियों की 7 हजार रुपए वेतन है, वह देना संभव नहीं है, तब मुख्याध्यापिका ने कहा कि, अब काम पर न आये, आगे तुम्हारा वेतन नहीं निकाला जाएगा और अगर किसी भी तरह की शिकायत दी तो मानहानि का दावा कर पुलिस थाने में किसी महिला के हस्ते शिकायत देकर फंसाने की धमकी दी. जिससे डर का माहौल बना हुआ है. सिक्युरिटी गार्ड को भी उन्हें अंदर आने के लिए मना किया है. इसलिए सफाई कर्मियों को काम पर वापस ले. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो 22 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठेके, ऐसी चेतावनी पत्रकारवार्ता के माध्यम से दी गई.