अमरावती

जूनी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय तत्काल लें

प्राथमिक शिक्षक समिति की मांग

  • जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.25 – जूनी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय तत्काल लिया जाए ऐसी मांग प्राथमिक शिक्षक समिति व्दारा राज्य के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन प्राथमिक शिक्षक समिति अमरावती व्दारा जिलाधिकारी पवनीत कौर के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को भिजवाया गया.
निवेदन में कहा गया है कि, छत्तीसगढ, राजस्थान की सरकारों ने जूनी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय लिया है. जिसका देशभर में स्वागत किया जा रहा है. इसी तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार भी निर्णय ले. जूनी पेंशन लागू किए जाने हेतु कर्मचारी शिक्षक संगठना सहित अनेक सामाजिक संगठना व राजकीय पार्टियों ने भी आग्रह किया है. राष्ट्रवादी कांगेे्रस के सर्वेसर्वा शरद पवार ने भी सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. जिसमें तत्काल जूनी पेंशन योजना लागू की जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस समय प्राथमिक शिक्षण समिति जिलाध्यक्ष गोकूलदास राउत, जिला महासचिव संभाजी रेवाले, प्रदेश प्रसिद्धी प्रमुख राजेश सावरकर, उमेश चुनकीकर, शेलेंद्र दहातोंडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button