युवा छत्रपति का आदर्श लें – वैभव निमकर
अखिल भारतीय मराठा महासंघ की तरफ से शिवजयंती मनाई गई

अमरावती /दि.18– करीबन 350 वर्ष के बाद भी श्री छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सुनने के बाद मराठी भाषियों के शरीर का खून धधक उठता है और अपने आप ही ‘श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ का जयघोष होने लगता है और एक अलग ही उर्जा निर्माण होती है. इन सभी का कारण यानि श्री छत्रपति शिवाजी महाराज यह अखंड हिंदुस्थान के प्रेरणास्थान है. असिम साहस, इच्छाशक्ति और शून्य से विश्व निर्माण करने की क्षमता के कारण श्री छत्रपति शिवाजी महाराज अपने सभी का आदर्श है, ऐसा शिव व्याख्याता वैभव निमकर ने कहा. वे अखिल भारतीय मराठा महासंघ की तरफ से आयोजित मनोर मांगल्य कार्यालय में शिवजयंती सप्ताह निमित्त आयोजित कार्यक्रम में ‘श्री छत्रपति शिवाजी महाराज का कार्य’ पर मार्गदर्शन करते हुए बोल रहे थे.
अखिल भारतीय मराठा महासंघ की तरफ से शिवजयंती सप्ताह में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें शिव व्याख्याता वैभव निमकर का शिव व्याख्यान भी लिया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज, राष्ट्रमाता मां जिजाउ और कर्मवीर भाउराव पाटिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन का हुई. कार्यक्रम में जिजाउ कमर्शियल बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले, दी. पंजाबराव अर्बन को-ऑप. बैंक के संचालक राजेंद्र महल्ले, पूर्व नगरसेविका सुरेखा लुंगारे, पूर्व पार्षद प्रदीप हिवसे, महाराष्ट्र स्टेट हाउसिंग फायनांस कार्पोरेशन मुंबई के विभागीय संचालक दीपकराव कोरपे, नितिन भेटालू आदि अतिथियों के हाथों माल्यार्पण व पूजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिाथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में मराठा बंधुओं को मार्गदर्शन करते हुए जिजाउ बैंक के संचालक अविनाश कोठाले ने छोटे-बडे सभी मराठाओं को एकजुटता के लिए और उनके उज्वल भविष्य के लिए सभी को एकत्रित होकर अखिल भारतीय मराठा महासंघ की शाखा जगह-जगह खोलकर एकसाथ काम करने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि, आज के युवाओं को उद्योग करने के लिए जिजाउ कमर्शियल को-आप. बैंक हमेशा साथ रहेगी. कोई भी सहायता लगी, तो कभी भी कोई भी बैंक में आकर मिल सकता है. जो सहायता लगेगी, वह पूरी करने तैयार है. पश्चात पूर्व नगरसेविका सुरेखा लुंगारे तथा पूर्व पार्षद प्रदीप हिवसे, पंजाबराव अर्बन बैंक के संचालक राजेंद्र महल्ले ने भी मराठा बंधुओं का मार्गदर्शन किया. सुबह हुई समीक्षा बैंठक में अखिल भारतीय मराठा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कोंढरे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनायकराव पवार, राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश देशमुख, विदर्भ अध्यक्ष मनोहरराव कबले, अमरावती विभागीय अध्यक्ष कृष्णा अंधारे, नागपुर विभागीय अध्यक्ष नरेंद्र मोहिते, अमरावती विभागीय उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण निचल, महानगर अध्यक्ष भानुदास बोदडे पाटिल, जिलाध्यक्ष राजेंद्र ठाकरे, कार्याध्यक्ष अन्नासाहब धोटे, युवक कार्याध्यक्ष संकेत पाटिल, विलासराव ठाकरे, सुधाकर टाले सहित महिला व पुरुष बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रस्ताविक अन्नासाहब धोटे ने किया. संचालन राजेंद्र ठाकरे ने तथा आभार प्रदर्शन गोपालकृष्ण निचल ने किया.