अमरावती

पिछले चुनावों की गलतियों को टाले

जिला संपर्क प्रमुख जाधव ने शिवसैनिकों को दी सलाह

अमरावती/ दि.4– शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख दिलीप जाधव ने शिवसैनिकों को मनपा चुनाव के संदर्भ में पूछताछ करते हुए प्रभाग के प्रारुप रचनाओं को लेकर जानकारी हासिल की. इतना ही नहीं तो बीते ुचुनाव में जो जो गलतियां हुई है उन गलतियों को आने वाले चुनाव में नहीं दोहराने की सलाह भी दी.
बता दे कि, दिलीप जाधव बीते चार दिनों से जिला दौरे पर है. उन्होंने तिवसा व भातकुली के नगर पंचायत के चुनाव को लेकर बैठक ली. इसके बाद मेलघाट के धारणी व अचलपुर में बैठक लेकर शिवसैनिकों को सूचना दी गई. चुनावी कामों में जुटने के लिए निर्देश दिये. इस समय प्रभाग रचना के प्रारुप को लेकर पार्षदों ने अपने प्रभागों की जानकारी दी. राजापेठ के शिवसेना भवन में अमरावती जिला संपर्क प्रमुख की मौजूदगी व शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में वर्तमान व पूर्व पार्षद व 2017 के उम्मीदवारों की बैठक हुई. इस समय पूर्व विधायक धाने पाटील, मनपा गुटनेता डॉ.राजेंद्र तायडे, पार्षद प्रशांत वानखडे, पार्षद ललित झंझाड, पार्षद जयश्री कुर्‍हेकर, मंजूषा जाधव, पूर्व पार्षद स्वाती निस्ताने, उदय खत्री, नितीन भोरे, वैशाली विधाते, निलिमा चावके, प्रकाश मंजलवार, बंडू कथिलकर, मनीष गणेशपुरे, प्रमोद भारस्कर, संजय गव्हाले, आशिष दरोकर, राहुल माठोडे, दिगंबर मानकर, पंजाबराव तायवाडे, राजू मानकर, आशिष ठाकरे, विठ्ठल गावंडे, योगेश विजयकार, प्रवीण अंबाडेकर, रामा सोलंके, संजय शेठे, सरयू ठाकरे, अंकुश डहाके, ज्योती साहू, मोहन साहू, परमानंद अहेरवार, राजेश्री जटाले आदि उपस्थित थे.
बॉक्स
जिला संपर्क प्रमुखों पर जिम्मेदारी
बीते चुनाव में सांसद आनंदराव अडसूल का जिले में दबदबा था. उनके नेतृत्व में चुनाव लिये गए, लेकिन अब आगामी चुनाव में जिले में कोई नेतृत्व नहीं है. सांसद व विधायक नहीं रहने से संपूर्ण जिम्मेदारी जिला संपर्क प्रमुखों पर रहने से इच्छूक पार्षदों के साथ पदाधिकारी, वर्तमान पार्षद को सभी वर्तमान व भूतपूर्व पदाधिकारी बैठके हुई है.

Related Articles

Back to top button