मुंबई से शेगांव तक प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस अमरावती तक करें
भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने केंद्रीय रेलमंत्री के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि. 28 – मुंबई सीएसटी से शेगांव और पुणे से शेगांव प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अमरावती तक करने की मांग भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की है. इस संबंध में उन्होंने रेलमंत्री के नाम स्टेशन मास्टर लोहकरे को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से साकार वंदे भारत एक्सप्रेस ने कम समय में देश के लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल की है. रेल मंत्रालय द्वारा 2024 में देशभर के विख्यात तीर्थक्षेत्र और पर्यटन स्थलो को जोडने की योजना पर काम किया जा रहा है. मध्य रेलवे विभाग ने मुंबई-शेगांव और पुणे-शेगांव ऐसे दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को दिया है. अमरावती जिला महाराष्ट्र का तीसरा धार्मिक और नैसर्गिक पर्यटन स्थल है. इस जिले में रुक्मिणी माता का कौंडण्यपुर मायका है. इसके अलावा महानुभाव पंथ की काशी रिद्धपुर में है. जैन बंधुओं का विख्यात तीर्थक्षेत्र मुक्तागिरी है और विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबादेवी का मंदिर भी अमरावती में है. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के 4 संत राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, प्रज्ञाचक्षु गुलाबराव महाराज, संत गाडगेबाबा और संत कंवरराम की जन्मभूमि अमरावती जिले में है. इन सभी धार्मिक महत्व के स्थान अमरावती जिले में होने की वजह से लाखो भक्त हर साल अमरावती आते है. साथ ही विदर्भ में सबसे उंचाई पर चिखलदरा पर्यटन स्थल है. यहां घने जंगल और बाघो सहित सभी वन्य प्राणियों का अभयारण्य है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मुंबई-शेगांव और पुणे-शेगांव वंदे भारत एक्सप्रेस को अमरावती तक किया गया जाना चाहिए. ऐसा किया गया तो जिले के विकास सहित धार्मिक व नैसर्गिक पर्यटन को गति मिलेगी.