अमरावती

वरली मटका चलाने वाले दो लोगों को पकडा

सीपी विशेष टीम की कार्रवाई

अमरावती?प्रतिनिधि दि.२२ – पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर सीपी विशेष टीम ने फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र के गवलीपुरा निवासी विजया मंडले के घर के बाजू की गली में चल रहे वरली मटके पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में मनोज सरोदे, बाबुलाल आरके को वरली मटका चलाते हिरासत में लिया गया. आरोपियों के पास से नगद व वरली मटका सामग्री सहित 2 हजार 955 रुपए का माल जब्त किया गया. आरोपियों को फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई सीपी विशेष टीम के पुलिस उपनिरीक्षक नितीन पवार, सूरज चव्हाण, सूरज मेश्राम, राजिक, निखिल गेडाम ने की.

Back to top button