अमरावती

सिटी के बाहर ले जाएं गोदाम व मंडिया

ट्राफिक समस्या हल करने ट्रान्सपोट्र एसो. की मांग

अमरावती/दि.1 – शहर में गोदाम व मंडी में आने वाले वाहनों से हो रहे ट्राफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए मुख्य मार्केट क्षेत्र में बसे गोदाम, प्रतिष्ठान व सभी प्रकार की मंडियों को सिटी के बाहर करने की मांग ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इमरान खान ने की है. इमरान खान ने कहा कि, नया ट्रान्सपोर्ट नगर स्थापित करने के लिए 4 एकड जमीन देने की मांग के लि कुछ दिनों पहले गुड्स व्यापारियों ने विधायक सुलभा खोडके को ज्ञापन दिया था, जबकि ट्रांसपोर्ट नगर परिसर के व्यापारी व मुख्य ट्रान्सपोर्ट एजेंट एसोसिएशन ने कभी भी ऐसी मांग नहीं की है. यह मांग इतवारा व सक्करसाथ से चिल्ला बुकिंग करने वाले व पार्सजल डिलेवरी वाले व्यापारियों की है. जिसमें ठोक व बडे ट्रांसपोटर का कोई विषय नहीं है और ना ही ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन ने कभी कोई मांग की है.
जबकि उन ट्रान्सपोर्टरों को महानगरपालिका ने वलगांव रोड ट्रान्सपोर्ट नगर के सामने जो मार्केट बनाकर दिया है, जहां पार्किंग व ट्रान्सपोर्ट और ट्रांन्सपोर्ट से जुडे व्यवसाय के लिए आरक्षित थी, वो जगह उन ट्रांन्सपोटरों को देनी चाहिए. लेकिन वो जमीन नियमों को तोडकर जिस जीच की अनुमति उन्हें नहीं दी गई है. अब ट्रान्सपोर्टर को अलग जगह देने की बात कर रहे हैं और व्यापारी कह रहे है कि, ट्रांसपोर्ट को अगर बाहर जगह मिलती है तो ट्राफिक की समस्या कम हो जाएगी. आखिर शहर में गाडियां खुद व्यापारी लाते है, क्योंकि उनकी दूकानें व गोदाम खुद शहर के बीचोंबीच मुख्य मार्केट क्षेत्र है. अगर व्यापारी संकुल बाहर हो जाए तो ट्राफिक की समस्या खुद-ब-खुद हल हो जाएगी. किसी भी भारी वाहन को भीतर प्रवेश करने की जरुरत नहीं पडेगी. अमरावती में कृषि मंडी, सब्जी मंडी, सक्करसाथ हर मार्केट शहर के बीच सेंटर में है, इसलिए शहर का ट्राफिक जाम हो रहा है, अगर ये सभी मार्केट शहर के बाहर चले जाएं तो ट्राफिक जाम की समस्या हल हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button