अमरावती

तखतमल मार्केट की शिकस्त ईमारत तत्काल गिराये

जनता की जान खतरे में है

स्वराज्य सामाजिक संगठना ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती-/ दि.9  जयस्तंभ चौक तखतमल मार्केट स्थित शिकस्त ईमारत तत्काल गिरायी जाए, उस ईमारत से लोगों की जान खतरे में है, कभी भी ईमारत ढहकर लोगों की बलि ले सकती है, ऐसी मांग को लेकर स्वराज्य सामाजिक संगठना ने निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, जयस्तंभ चौक स्थित तखतमल मार्केट की ईमारत काफी शिकस्त है. वह अति शिकस्त सी-1 की सूची में शामिल है, फिर भी अब तक गिराई नहीं गई, इस ओर महापालिका क्यों लापरवाही बरत रही है. तखतमल मार्केट में लगभग 400 दुकानें अस्तित्व में है. हर दुकान में 15 से 20 कर्मचारी काम करते है. रोजाना खरीदी के लिए 10 से 15 हजार ग्राहक यहां आना जाना करते है. अगर ऐसे में ईमारत ढह जाती है, तो सेैकडों लोगों की जान जा सकती है. इस ईमारत में फायर ऑडिट नहीं, दमकल दल के वाहन को ले जाना संभव नहीं, यह सभी बातों को देखते हुए तत्काल उस अति शिकस्त ईमारत को गिराई जाए, ऐसी मांग करते हुए स्वराज्य संगठना के अमोल इंगले, प्रवीण बनसोड, प्रवीण खंडारे, मनोज वानखडे, अमोल जोंधले, सुधाकर कुलकर्णी, गौतम मोहोड, सुशिल चोरपगार, अर्जुन इंगोले, सूर्यवंशी, प्रशांत वाकोडे, जगन वानखेडे, उत्तमसिंग ठाकुर, सुनील मुंढे, दीपक मुधलकर, विजय देवले, मनोज वानखडे, संदीप तायडे, अजय मोहोड, सुनील राउत, संजय देशमुख, भूषण चंदीकापुरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button