* चांदूर रेलवे पुलिस थाने में अपराध दर्ज
चांदूर रेलवे/ दि.16 – तहसील के मालखेड निवासी 24 वर्षीय विवाहित महिला को उसके सुसराल वाले शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करते थे. महिला के पति ने महिला के पिता से व्यवसाय के नाम पर 3 लाख रुपए लिये और उसके बाद तलाक-तलाक-तलाक कहने के बाद फरार हो गया. विवाहित महिला ने चांदूर रेलवे में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है.
मिली जानकारी के अनुसार पिता ने कुछ माह पहले उसकी इकलौती बेटी की शादी बडे ही धुमधाम से कराई थी. उसकी जिंदगी खुशहाल बनाने के लिए शादी में लाखों रुपए दिये. इकलौती बेटी होेने के कारण पिता ने किसी तरह की कसर नहीं छोडी. कम आयु होने के बाद भी शादी के लिए कर्ज लिया. परंतु शादी के कुछ दिन मेें ही लडकी के सुखी जीवन का सपना टूट गया. ससुराल के लोग उसे शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करने लगी. महिला को उसके पिता से व्यवसाय के लिए रुपए लाने के लिए कहने लगे, परंतु महिला ने रुपए लाने से इंकार किया तो, उसे बेदम पीटा और तलाक देने की धमकी दी. तब महिला ने यह सारी बात उसके पिता को बताई. तब पिता ने अपने बेटा का चारपहिया वाहन बेचकर कारोबार करने के लिए 3 लाख रुपए दिये, लेकिन दामाद ने लडकी को तीन बार तलाक कहकर भाग गया. तब पीडिता ने चांदूर रेलवे पुलिस में शिकायत दी. परिवार के सदस्य उसे भगाने में शामिल थे, इस शिकायत पर आरोपी सलमान खान सिकंदर खान, इमरान खान सिकंदर खान, वसीम खान सिकंदर खान और तीन महिलाओं के तहत विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरु की है.