जान-पहचान का फायदा उठाकर युवती के साथ ब्लैकमेलिंग
शिकायत पर चैतन्य प्रधान गिरफ्तार, भातकुली थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि. 10 – भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 22 वर्षीय युवती के साथ अपनी जान-पहचान का फायदा उठाते हुए उससे नजदिकी साधकर उसके समक्ष अपने साथ विवाह करने हेतु दबाव बनाने और युवती द्वारा इंकार किए जाने पर समाज में उसकी बदनामी करते हुए उसके होनेवाले विवाह को तुडवा देने के मामले में भातकुली पुलिस ने युवती की शिकायत पर चैतन्य मनोज प्रधान (22, ब्राम्हणवाडा थडी, तह. चांदुर बाजार) को गिरफ्तार किया है.
इस संदर्भ में युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक जून 2023 में एक रिश्तेदार की शादी में उसकी मुलाकात नाते-रिश्ते में ही रहनेवाले चैतन्य प्रधान के साथ हुई थी. पश्चात विवाह में परिचय होने पर दोनों की आपस में बातचीत शुरु हुई व दोनों ने एक-दूसरे के साथ फोटो निकालते हुए एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया और तब से फोन पर उनकी बातचीत शुरु हुई. इस दौरान एक-दो बार उक्त युवती चैतन्य प्रधान के साथ दुपहिया वाहन पर बैठकर घूमने-फिरने के लिए भी गई. जिसका गलत मतलब निकालते हुए चैतन्य प्रधान ने उक्त युवती के समक्ष अपने साथ विवाह करने का प्रस्ताव रखा. परंतु उक्त युवती का विवाह पहले ही अपने रिश्तेदारी में रहनेवाले एक युवक के साथ तय हो चुका था, जिसकी जानकारी देते हुए उक्त युवती ने चैतन्य प्रधान के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. ऐसे में चैतन्य प्रधान ने उसके भावी पति को अपने मोबाइल पर रहनेवाले फोटो व वीडियो दिखाते हुए उक्त युवती का अपने साथ अफेअर रहने की बात कही. जिसके चलते उक्त युवती के भावी पति ने रिश्ते की बात को खत्म कर दिया. इसके साथ ही चैतन्य प्रधान ने उक्त युवती को धमकाया कि, अगर उक्त युवती ने उसके साथ विवाह नहीं किया वह उसके फोटो व वीडियो वायरल करते हुए उसकी बदनामी कर देगा तथा किसी के भी साथ उसका विवाह नहीं होने देगा.