अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जान-पहचान का फायदा उठाकर सवा लाख की धोखाधडी

महिला की शिकायत पर एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती /दि. 7- स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत महाजनपुरा परिसर में रहनेवाली 28 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि, बचत गट में हुई जान-पहचान का फायदा उठाते हुए परदेशीपुरा में रहनेवाली 33 वर्षीय महिला ने उसके दस्तावेज के आधार पर फायनांस का लोन निकालकर ज्युपिटर दुपहिया वाहन खरीद लिया और उसके साथ विश्वासघात किया. जिसके आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की धारा 316 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Back to top button