अमरावती/दि.३० -एसीबी की टीम ने शनिवार को धामणगांव रेलवे तहसील में आनेवाले जलका पट में महिला सरपंच और उसके पति व जेठ को शिकायतकर्ता से 1500 रुपयों की रिश्वत लेते हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने बीते 17 अगस्त को एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में बताया गया कि उन्होंने ग्रामपंचायत जलका पट अंतर्गत तार कम्पाउंड, नाली के हौद का काम मार्च 2021 में पूरा किया है. इस काम का मजदूरी का सेंट्रल बैंक का 22 हजार 700 रुपयों का चेक मंजूर किया गया. इतना ही नहीं तो चेक पर ग्रामपंचायत सचिव आडे के हस्ताक्षर भी हुए. लेकिन धनादेश पर सरपंच सोनाली पिल्हारे के हस्ताक्षर जरूरी होने से वे हस्ताक्षर लेने के लिए सरपंच के पास पहुंचे. लेकिन सरपंच सोनाली पिल्हारे ने चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए 1500 रुपयों की रिश्वत मांगी. जिसके बाद एसबी की टीम ने पूरी शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद शनिवार को जलका पट में महिला सरपंच के घर जाल बिछाया. इस समय शिकायतकर्ता चेक पर हस्ताक्षर लेने के लिए पहुंचा. इस दौरान घर में महिला सरपंच, उसके पति और जेठ भी मौजूद थे. शिकायतकर्ता से तीनों ने 1500 रुपयों की रिश्वत मांगी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने तुरंत छापामार कार्रवाई करते हुए महिला सरपंच सोनाली पिल्हारे, उसके पति संजय पिल्हारे व जेठ विजय पिल्हारे को रिश्वत स्वीकारने के चलते हिरासत में लिया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण सावंत, पुलिस निरीक्षक अमोल कडू के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी माध्ाुरी साबले, विनोद कुंजाम, शैलेश कडू, नीलेश महिंगे, सतीश किटकुले, प्रदीप बारबुद्धे ने की.