अमरावती

कांगे्रस सहकार विभाग का पदग्रहण

पदाधिकारियों को उत्साह से नियुक्तिपत्र

अमरावती/दि.16– कांग्रेस कमिटी अंतर्गत अमरावती शहर के सहकारिता विभाग की कार्यकारिणी का पदग्रहण एवं नियुक्तिपत्र वितरण समारोह पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख के हस्ते हुआ. मंच पर गणेश पाटिल, डॉ. बी. आर. देशमुख, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, आनंद भामोरे, गोपालकृष्ण निचल, कीर्तिमाला चौधरी विराजमान थी.

राज्या अध्यक्ष शुभांगी शेरेकर ने अमरावती शहर सहकारिता विभाग के अध्यक्ष के रुप में भैयासाहब निचल की नियुक्ति की है. उनके व्दारा गठित कार्यकारिणी को मान्यता दी गई. प्रस्तावना निचल ने ही की. डॉ. ंसुनील देशमुख ने सभी से संगठन को मजबूत करने का आहवान किया. संचालन सुनील दिवान और आभार प्रदर्शन सुधाकर टाले ने किया.

नवनियुक्त पदाधिकारियों में बालकृष्ण आमले, मोहन चोरे, कीर्तिमाला चौधरी, टाले, दिनेश खोडके, विजय लंगोटे, राजेंद्र देशमुख, सुधाकर पेटकर, गणेश भोरे, राजेंद्र पाथरे, राजेंद्र कालमेघ, किशोर वडनेरकर, अरविंद हाडके, प्रकाश चव्हाण, नीलेश मोहोड, विजय काले, अनिल धोटे, वसंत महल्ले और पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button