अमरावती

टैक्सटाइल पार्क को लेकरक्रेडिट लेना हास्यास्पद : विधायक ठाकुर

अमरावती/दि.२०-राज्य की तत्कालीन मंत्री व तिवसा की कांग्रेस विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने केंद्र के मेगा टेक्सटाइल पार्क को लेकर श्रेय लेने वालों की जमकर खबर ली है. उन्होंने कहा है कि, जिन्हें मेगा टेक्सटाइल पार्क के बारे में कोई कल्पना भी नहीं थी, वे अब इसे अमरावती लाने का श्रेय ले रहे हैं, यह हास्यास्पद है. प्रकल्प भगाने का हुआ था प्रयास एड. यशोमति ठाकुर के अनुसार विकास यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. नांदगांव पेठ अतिरिक्त एमआईडीसी में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस सरकार के समय टेक्सटाइल पार्क की स्थापना हुई थी. केंद्र की मेगा टेक्सटाइल पार्क की योजना देने को लेकर जो प्रमुख शर्तें थीं, वह शर्तें अमरावती ने पूरी की. इसी कारण अमरावती का मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए चयन हुआ है. उसके बावजूद श्रेय लेने का जो प्रयास शुरू है, वह हास्यास्पद है. इस योजना का श्रेय लेने वाले योजना के बारे में जानते तक नहीं थे. महाविकास आघाडी के सत्ताकाल में केंद्र के मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए अमरावती का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन ईडी सरकार ने सत्ता में आने के बाद अमरावती का यह प्रकल्प औरंगाबाद भगा ले जाने का प्रयास किया था, लेकिन कांग्रेस नेताओं के दबाव के कारण यह संभव नहीं हो सका. कांग्रेस के कार्यकाल में साकार हुई नांदगांव पेठ एमआईडीसी और टेक्सटाइल पार्क का विस्तार करने का निर्णय कांग्रेस सरकार ने ही लिया था.

Related Articles

Back to top button