अमरावती

मुझे तु बहुत पसंद कहते हुए युवती से छेडखानी

मुझे तु बहुत पसंद कहते हुए युवती से छेडखानी
अमरावती/ दि. 28– योगा क्लास कर रही एक युवती को महाविद्यालय में एक अनजान युवक ने खुद का विशाल बताया और तु मुझे बहुत पसंद है कहकर लगातार मोबाइल पर परेशान किया. छिपते- छिपाते युवती का पीछा करता था. 1 मार्च से 24 अप्रैल तक उसकी करतूतों का यही सिलसिला जारी था. आखिर युवती ने तंग आकर उस रोड रोमियों के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी विशाल के खिलाफ दफा 354 (ड) के तहत अपराध दर्ज कर तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन किया था. उन नंबरों के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
********

Back to top button