अमरावती

100 रुपए की रिश्वत लेते तकनीकी सहायक को पकडा

एसीबी की कार्रवाई

अमरावती/ दि.17– भातकुली के दुय्यम निबंधक श्रेणी-1 कार्यालय के तकनीकी सहायक को 100 रुपयों की रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन के दल ने आज हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के पिता के नाम खरीदी किये गए प्लॉट खरीदी की इंडेक्स-2 की नकल देने के लिए दुय्यम निबंधक श्रेणी कार्यालय के कर्मचारी सुनील भागवत ने 200 रुपयों की रिश्वत मांगी है. इस संबंध में शिकायतकर्ता ने एसीबी दल के पास शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने दुय्यम निबंधक श्रेणी कार्यालय-1 तकनीकी सहायक सुनील भागवत को 100 रुपए की रिश्वत लेते हिरासत में लिया गया. आरोपी के खिलाफ फे्रजरपुरा थाने में अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई एन्टी करप्शन के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, उप अधिक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सतिश उमरे, सुनील वर्‍हाडे, युवराज राठोड व अभय वाघ ने की.

Back to top button