अमरावतीमुख्य समाचार

‘हाथों में लेकर निशान मैं तो अपने बाबा के धाम चला रे…’

श्री श्याम लखदातार परिवार द्वारा निशान यात्रा

* श्री श्याम बाबा सावन झूला महोत्सव
अमरावती/दि.7- लाखों भक्तों के आस्था का केंद्र खाटू के श्री श्याम बाबा सावन झूला महोत्सव के उपलक्ष में भव्य निशाने यात्रा निकल गई. बाबा का सावन झूला महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. श्याम गल्ली विलास नगर हनुमान मंदिर से निकाली गई भव्य निशान यात्रा प्रमुख मार्ग से श्याम बाबा का जयकारा लगाते हुए नाचते-गाते सतीधाम मंदिर अमरावती पहुंची और वहां निशान यात्रा का समापन हुआ.
घोड़े के रथ में श्याम बाबा की सुंदर सी झांकी सजाई गई. अनेक महिला-पुरुषों के हाथ में बाबा का निशान लहराता हुआ नजर आया. श्याम बाबा के भजन की धुन पर भक्तागन थिरकते नजर आए.हाथों में लेकर निशान चला मैं ,मैं तो अपने बाबा के धाम चला मैं….. श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूं चरणों में अरदास लाया हूं…… आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के लेने आजा खाटू वाले रिगंस के मोड पे…….
आज शाम सतीधाम मंदिर में सावन झूला महोत्सव मे श्याम जगत के सुप्रसिद्ध गायक सुमित जी बावरा (अमरावती) व आदर्श जी नंदनवंशी (परतवाड़ा) इनकी सुमधुर वाणी में भजन प्रस्तुति देंगे. निवेदक श्री श्याम लखदातार परिवार आयोजक कुणाल सोनी ,संजोग तयवाड़े बाबा को छप्पन भोग, पुष्प वर्षा,इत्र वर्षा,अखंड ज्योत के दर्शन का सहपरिवार श्याम प्रेमी लाभ लें, ऐसा अनुरोध किया गया है.
श्री श्याम निशान यात्रा में लखदातार परिवार के संजोग तयवाड़े, कुणाल सोनी, सुभाष साहू, राहुल तायवाड़े,राज ठाकुर ,अक्षय बोबडे ,साहिल सर्विया, राजू शर्मा, सुजीत मुराई, शुभम देशमुख, शुभम साहू ,विपिन गुप्ता, हितेश गोहिल ,संदीप तिवारी, प्रेम तावडे, विजय चढ़ार, संजय जैन, श्याम साहू , मंगेश शर्मा, आकाश पवार अश्विन ठाकुर अमर मतपाने राजा, अक्षय मतलाने, कार्तिक व्यास, सागर गुप्ता, जय जोशी, दीपक चौधरी, आनंद सिंघानिया, अक्षय इंगोले, गोलू चोपड़े, सूरज ठाकुर ,मयंक गोहिल, प्रतीक गुप्ता, विजय अग्रवाल, निखिल मंत्री, विशाल गुप्ता, सुमित चांडक, सचिन सर्विया, बिट्टू पाटिल ,विशाल तिवारी, मनीष महाराज, विक्की गुप्ता, अंकित साहू, मयूर सोनी, राजेश व्यास, सुनील शर्मा, प्रकाश तिवारी, गोविंद जोशी, अनमोल तिवारी, सागर साहू , गोलू पाटिल, दर्शन पनिया, शुभम पांडे, कृष्णा साहू, महेश साहू, राजेश पडा, गोपाल साहू अनेक भक्तगण सम्मलित थे.

Related Articles

Back to top button