अमरावतीमहाराष्ट्र

टाकली जहांगीर के युवक ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी

नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.22– नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत टाकली जहांगीर शिवार में एक युवक ने खेत में स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही नांदगांवपेठ पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से 2 घंटे की लगातार मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला. मृतक का नाम टाकली जहांगीर निवासी मंगेश शालिकराम तायडे (34) है.
जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल की रात करीब 11 बजे टाकली जहांगीर शिवार में बंडूभाऊ भूसकाटे और रमेश जामोदकर के खेत में स्थित कुएं में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर नांदगांव पेठ थानेदार महेंद्र अंभोरे तत्काल काफिले के साथ खेत पर पहुंचे. चूंकि कुआं बहुत गहरा था, इसलिए पुलिस ने शव को बाहर निकालने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के नीलेश अजने, संजय चव्हाण और नरेंद्र कोकने, मनोज इंगोले, मोहम्मद ताहेर और राहुल घोडे ने मिलकर दो घंटे की मशक्कत के बाद मंगेश का शव कुएं से निकाला. शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए इर्विन अस्पताल के शवगृह में भेज दिया. विदित हो कि, दो दिन पहले शेगांव से घर लौटने के बाद मंगेश की तबीयत खराब हो गई थी. 20 अप्रैल की शाम को वह गांव के पास स्थित देवी के मंदिर में दीपक जलाने गया था. लेकिन, वह घर वापस नहीं लौटा. बाद में उसका शव एक कुएं में मिला. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि, मंगेश ने आत्महत्या क्यों की. नांदगांव पेठ पुलिस ने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Back to top button