अमरावतीमहाराष्ट्र

अवैध गोवंश तस्करी के खिलाफ तलेगांव पुलिस की कार्रवाई

46 गोवंश, 9 कंटेनर सहित 26 लाख का माल जब्त

* तीन आरोपी गिरफ्तार
धामणगांव रेलवे/दि.1– अवैध गोवंश तस्करी के खिलाफ तलेगांव दशासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 42 गोवंश और 9 कंटेनर सहित कुल 26 लाख 65 हजार रुपए का माल जब्त किया.30 मार्च को सहायक पुलिस निरीक्षक रामेश्वर धोंडगे को गुप्त जानकारी मिली थी कि, धामणगांव रेलवे से एक आयशर कंटेनर में निर्ममता से मवेशियों को ठुंसकर देवगांव की ओर ले जाया रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जवला फाटा पर नाकाबंदी कर कंटेनर को रोका. इस दौरान की कार्रवाई में

आरोपी अब्दुल राजिक अब्दुल खालिद, (30, पठानपुरा मुर्तिजापुर, अकोला), मो. शोएब मो सलीम (23,पठानपुरा मुर्तिजापुर), सैय्यद वहीद सैय्यद जमीर (42, बार्शी टाकली, अकोला) के कब्जे से 46 गोवंश, 9 कंटेनर ऐसा कुल 26 लाख 65 हजार रुपए का माल जब्त किया. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और आगे की जांच तलेगांव दशासर पुलिस द्वारा की जा रही है. यह कार्रवाई अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, चांदूर रेलवे के उपविभागीय पुलिस अधिकारी आशित कांबले के मार्गदर्शन में तलेगांव दशासर के सहायक पुलिस निरीक्षक रामेश्वर धोंडगे, महामार्ग पुलिस मदद केंद्र के राजेश खंदाडे, पुलिस उप निरीक्षक सचिन राठोड, पुलिस अमलदार भारत गवई, गौतम गवई, पवन अलोने, सचिन गायधने, संदेश चव्हाण, प्रिया भिसे, सूरज इपर, नरेंद्र मेश्राम, मनोज ढेरे, गजानन हरणे, मंगेश खंडारे, चालक पंकज शेंडे ने की.
पिछले कुछ समय से दर्ज अपराधों से यह निष्कर्ष निकला है कि अमरावती ग्रामीण जिले की पुलिस थाना सीमा से अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी की जा रही है. अवैध गोवंश तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने तथा ऐसे मामलों में जब्त किए वाहनों पर व आरोपियों पर प्रभावी कार्रवाई करने पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके पूर्व ही आदेश दिए है.

Related Articles

Back to top button