तलेगांव पुलिस ने रेत से भरे ट्रैक्टर सहित 5 लाख रुपए का माल किया जब्त
रेत तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान
धामणगांव रेल्वे/दि.13 – बेंबला नदी से हो रही रेत तस्करी पर ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर सहित 5 लाख रुपए का माल जब्त किया है. इस तरफ रेत यातायात की अवधि समाप्त होती रहते रेत तस्करों पर अंकुल लगाने में पुलिस प्रशासन विफल होता हुआ इस कार्रवाई से दिखाई देता है.
ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र में गश्त पर रहते घुईखेड के निकट नदी से ट्रैक्टर की सहायता से रेती की तस्करी होती रहने की गोपनीय जानकारी मिलने पर घुईखेड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से तलेगांव की तरफ आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड लिया. ट्रैक्टर चालक प्रवीण प्रभाकर खंगार (30) से रेती की रॉयल्टी बाबत पूछताछ की तब उसके पास कुछ नहीं था. पुलिस ने ट्रैक्टर सहित 5 लाख रुपए का माल जब्त कर आरोपी प्रवीण खंडार के खिलाफ धारा 379 और 9, 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियिम 48, महाराष्ट्र जमीन राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के निर्देश पर यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सागर हटवार, मूलचंद भांबुरकर, अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, हर्षद घुसे के दल ने की. मामले की जांच तलेगांव पुलिस आगे कर रही है.