अमरावतीमहाराष्ट्र

झिरी राम मंदिर में ताली कीर्तन का आज शाम को आयोजन

श्याम मित्र परिवार व श्री एकवीरा श्याम परिवार का उपक्रम

अमरावती/दि. 8– बडनेरा शहर के यवतमाल रोड स्थित श्री झिरी राम मंदिर में आज शनिवार 8 फरवरी की शाम 8 बजे एकादशी निमित्त ताली कीर्तन का आयोजन किया गया है.
श्री झिरी राम मंदिर में हर एकादशी के अवसर पर ताली कीर्तन का आयोजन किया जाता है. इस मंदिर में श्री श्यामबाबा की प्राणप्रतिष्ठा होने के बाद आयोजित विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. शनिवार को एकादशी निमित्त श्री झिरी राम मंदिर, श्याम मित्र परिवार और अमरावती के एकवीरा श्याम परिवार की तरफ से ताली कीर्तन का आयोजन किया गया है. सभी श्यामबाबा भक्तों को इस कीर्तन में बडी संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध आयोजकों ने किया है.

 

Back to top button