अमरावती

समाजसेवा का सुअवसर मिलना रहा सौभाग्य की बात

पूज्य पंचायत कंवरनगर के निवर्तमान अध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी का प्रतिपादन

* पूज्य पंचायत के निवर्तमान सदस्यों के विदाई के साथ ही नवनिर्वाचितों का हुआ स्वागत
अमरावती/दि.14– विगत पांच वर्षों से कंवरनगर क्षेत्र एवं आसपास के परिसर में बसे सिंधी समाज बंधुओं का प्रतिनिधित्व करनेवाली पूज्य कंवरनगर पंचायत में बतौर अध्यक्ष जिम्मेदारी संभालते हुए समाजसेवा करने का जो सुअवसर मिला, वह किसी सौभाग्य से कम नहीं है. बतौर अध्यक्ष अपने कार्यकाल के दौरान समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने के साथ-साथ कोरोना काल के दौरान आयी चुनौतियों का सामना करते हुए समाज के जरुरतमंदों की सेवा करने का लाभ भी प्राप्त हुआ. इन सभी कामों में समाज के हर एक व्यक्ति का मुझे पूरा साथ व सहयोग मिला. जिसके लिए मैं सभी के प्रति हमेशा आभारी रहूंगा. इस आशय का प्रतिपादन पूज्य पंचायत कंवर नगर के निवर्तमान अध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी द्वारा किया गया.
गत रोज कंवर नगर परिसर स्थित पूज्य सेवा मंडल में पूज्य पंचायत कंवर नगर की ओर से पंचायत के 85 नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर पंचायत के निवर्तमान पदाधिकारियों व सदस्यों को उनके कार्यकाल की समाप्ती पर भावभिनी विदाई भी दी गई. इस समय पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उपरोक्त उद्बोधन किया. इस समय मंच पर पंचायत के वरिष्ठ सदस्य कोटूराम रायचंदानी, नानक आहूजा, सुदामचंद तलडा, शंकरलाल बत्रा, नानक मुलचंदानी, पूर्व पार्षद बलदेव बजाज, लिलाराम कुकरेजा, प्रेमचंद कुकरेजा, हरिराम भुतडा आदि विशेष तोैर पर उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए निवर्तमान अध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी ने कहा कि, पिछले पांच वर्षों में पंचायत में गरीब व निराधार परिवारों के मकानों की मरम्मत, कैन्सर पीडित मरीजों की आर्थिक सहायता, बडनेरा सिंधी धर्मशाला का जीर्णोध्दार जैेसे कार्य किये गये. कोरोना काल में 50 परिवारों को चार माह का राशन व जीवनावश्यक वस्तुओं से सहायता की गई. कोरोना की दूसरी लहर में मृतकों की संख्या बढ रही थी और हिंदू मोक्षधाम में दाह संस्कार करने हेतु जमीन कम पडने लगी थी, तब पंचायत ने शंकर नगर मोक्षधाम में कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार हेतु 2.50 लाख की लागत से टीन शेड का निर्माण किया. इसके अलावा बाबा हरदास राम सोसायटी परिसर में प्रेमचंद कुकरेजा की सहायता से मनपा की जमीन खरीदकर व पूर्व पार्षद बलदेव बजाज की सहायता से व्यायाम शाला के जरुरी संसाधन उपलब्ध कराये. इसके लिए 5.22 लाख रुपए खर्च किये. दूसरी लहर में स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉ. विजय बख्तार जब कोरोना से जुझ रहे थे, तब उनके लिए सामूहिक शांति यज्ञ आयोजित किया गया. इस तरह समाज की उन्नति और प्रगति के साथ जरुरतमंदों की पंचायत के व्दारा सेवा करने का प्रयास किया.
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों ने भी अपने विचार रखे. पंचायत के निवर्तमान उपाध्यक्ष कोटूराम रायचंदानी ने चुनाव प्रक्रिया को समय पर व निष्पक्षरुप से संपन्न करने हेतु चुनाव समिति प्रमुख शंकरराल बत्रा, शंकरलाल मंधान, सुमदाचंद तलडा, नानक मुलचंदानी, बलदेव बजाज, पंडित महेश शर्मा व्दारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए उनका सत्कार किया गया. साथ ही पंचायत की ओर से नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों का भी भावपूर्ण स्वागत करते हुए उन्हें निर्वाचन प्रमाणपत्र प्रदान किये गये. जिसके तहत पूज्य दरबार सिंधू नगर परिसर के सदस्यों का कोटूराम रायचंदानी व शंकरलाल बत्रा, शंकरनगर शिवमंदिर, अंबिका नगर परिसर के सदस्यों का सुदामचंद तरडा, बाबा हरदासराम सोसायटी के सदस्यों का बलदेव बजाज, वीआईपी परिसर के सदस्यों का पंडित महेश शर्मा, सुदर्शन बिल्डिंग परिसर के सदस्यों का शंकरलाल मंधान व प्रेमचंद कुकरेजा, राजापेठ परिसर के सदस्यों का लिलाराम कुकरेजा, बाहरी क्षेत्र के सदस्यों का हरिराम भुतडा व्दारा स्वागत एवं सत्कार किया गया.
इस अवसर पर राजेश शादी व्दारा कार्यक्रम में उपस्थित समाज बांधवों के लिए नाश्ते व चाय की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम में मोहनलाल मंधानी, तिरथदास बजाज, विशाल राजानी, ओमप्रकाश खेमचंदानी, राजा नानवाणी, रोशनलाल हबलानी, सदुभाई पुन्शी, मनोहर झांबानी, राजेश शादी, राजेश खत्री, राजेश बजाज, मुकेश कृष्णचंदानी, विजय बजाज, मुकेश कृष्णचंदानी, विजय मकडा, सुनील छबिरा, चंदरलाल मखवानी, अनिल नानवाणी, घनश्याम बत्रा, मनीष झांबानी, विनोद शर्मा, मुकेेश छाबडा, श्याम भुतडा, संजय शादी, संतोष सबलानी, शंकर शादी, मुकेश बख्तार, दीपक मोरडिया, अनिल अडवानी, मुकेश खत्री, सुनील डेंबला, सुनील शादी, हरिश करवा, विजय खत्री, जगदीश छतवानी, अजय बत्रा, सनी तलडा, सुधीर बजाज, संजय लालवानी, सुरेश चांदवानी, कपिल बख्तार, महेश हरवानी, विजय हरवानी, दिलीप शादी समेत समाजबांधव बडी संख्या में उपस्थित थे.

* 27 को लोकतांत्रिक पध्दति से होगा अध्यक्ष व पदाधिकारियों का चुनाव
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले पंचायत के सदस्यों का निर्वाचन होने के पश्चात पहली बैठक में आम सहमति के साथ अध्यक्ष का चयन किया जाता था. जिसके बाद अध्यक्ष द्वारा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव सहित 11 कार्यकारिणी सदस्यों के नामों का चयन किया जाता था. किंतु इस बार पूज्य पंचायत कंवरनगर में 85 सदस्यों का निर्वाचन होने के साथ ही अधिकांश सदस्यों द्वारा यह मांग उठाई गई कि, जिस तरह वे लोकतांत्रिक पध्दति से मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए है. उसी तरह अध्यक्ष व पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्यों के लिए भी लोकतांत्रिक पध्दति से गुप्त मतदान कराया जाये, ताकि अध्यक्ष का चयन भी लोकतांत्रिक व पारदर्शक तरीके से हो सके. इस मांग में गत रोज हुई बैठक में भी कुछ हद तक जोर पकडा. जिसके चलते आम सहमति से अध्यक्ष पद का चुनाव करवाये जाने के प्रयास पूरी तरह विफल रहे. साथ ही यह तय किया गया कि, रविवार 27 मार्च को नवनिर्वाचित सदस्यों की सभी बुलाई जायेगी. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष की कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए चुनाव करवाये जायेंगे.

* चुनाव समिति घोषित
आगामी 27 मार्च को होनेवाले कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर एक समिती का गठन भी किया गया है. इस चुनाव प्रक्रिया को कोटूराम रायचंदानी की अध्यक्षता में तोताराम खत्री, पंडित महेश शर्मा व अन्य दो सदस्यों व्दारा पूरा किया जाएगा. इसके तहत आगामी 15 से 16 मार्च तक अध्यक्ष व अन्य पदों के चुनाव संबंधित सूचना जारी की जाएगी. पश्चात रविवार 27 मार्च को सुबह 11 बजे कंवर नगर चौक स्थित पूज्य सेवा मंडल में सुबह 11 बजे चुनाव लिये जाएंगे. इसकी जानकारी कार्यकारिणी सदस्यों को मैसेज के व्दारा दी जाएगी.

18 मार्च को होली का गुलाल कार्यक्रम
आगामी शुक्रवार 18 मार्च को पूज्य पंचायत कंवर नगर की ओर से होली गुलाल का कार्यक्रम आयोजित किया है. इस कार्यक्रम में समाज के जो परिवार के सदस्य का निधन हो गया है, ऐसे परिवार गुलाल में उपस्थित रहे, ऐसा अनुरोध किया गया. समाज के पुरुषवर्ग हेतु पूज्य सेवा मंडल में 18 मार्च सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक गुलाल होगा. महिलाओं के लिए एसएसडी धाम में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक कार्यक्रम रखा गया है. ऐसी जानकारी सदस्य पंडित महेश शर्मा ने दी.

Related Articles

Back to top button