
* आरटीओ के नियमों का होता है खुलेआम उल्लंघन
अमरावती /दि.16– वाहन चालकों के साथ कोई सडक हादसा घटित न हो इस हेतु प्रादेशिक परिवहन आयुक्त कार्यालय ने एक नियमावली जारी की है. परंतु इसके बावजूद कई वाहन चालक बिनधास्त तरीके से यातायात नियमों का धडल्ले के साथ उल्लंघन करते है. जिसके चलते विगत तीन माह के दौरान डेढ हजार वाहन चालकों के लाईसेंस को निलंबित कर दिया गया है. जिनमें वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करनेवाले वाहन चालकों की संख्या सबसे अधिक है.
यातायात नियमों का पालन नहीं होने की वजह से हादसों में वृद्धि होने की रिपोर्ट हाल ही में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी की गई. जिसमें कुछ हादसे अन्य छिटपूट वजहों के चलते होने की बात भी कही गई है.
* तीन माह में डेढ हजार लाईसेंस सस्पेंड
– आरटीओ द्वारा राज्य अथवा राष्ट्रीय महामार्ग पर ओवरलोड, वाहनों के फिटनेस व बिना लाईसेंस वाहन चलाने जैसे मामलों की जांच-पडताल की जाती है और ऐसे मामलों में संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाती है.
– पुलिस की यातायात शाखा द्वारा भी ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करने और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले वाहन चालकों के लाईसेंस को निलंबित किया गया है.
– इसके अलावा कुछ दिनों पहले पुलिस ने बिना हेल्मेट वाहन चलानेवाले चालकों के खिलाफ अभियान शुरु किया था. इस दौरान ट्रिपल सीट वाहन चालक भी निशाने पर थे.
* आरटीओ के उडनदस्ते द्वारा हमेशा ही वाहनों की जांच-पडताल की जाती है. विशेष तौर पर ट्रक, ट्रैक्टर व ट्रैवल्स जैसे वाहनों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाती है.
– सिद्धार्थ ठोके
एआरटीओ
* किस वजह से कितने लाईसेंस निलंबित
प्रकार लाईसेंस निलंबित
बिना हेल्मेट 375
ट्रिपल सीट 367
वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना 480
सीट बेल्ट नहीं बांधना 75
ओवरलोड वाहन 173