अमरावती

तलरेजा दंपति ने बिग बी को सौंपी अंबादेवी व एकवीरादेवी की प्रतिमा

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोडपति कार्यक्रम में कल दिखाए जाएंगे

अमरावती/दि.15– टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोडपति कार्यक्रम में अमरावती शहर के सतीश तलरेजा और उनकी पत्नी अनिता तलरेजा व साली अमिता सचदेव ने हाल ही में मुंबई के ऑडिशन में शामिल होकर महानायक अमिताभ बच्चन को विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबादेवी व एकवीरा देवी की प्रतिमा भेंट की.
बिग बी अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद तलरेजा दंपति और उनकी साली अमिता सचदेव ने अंबादेवी व एकवीरादेवी की प्रतिमा भेंट स्वरुप प्रदान की. इसे अमिताभ बच्चन ने काफी आदरपूर्वक स्वीकार किया. शुक्रवार 16 दिसंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रात 9 बजे के कौन बनेगा करोडपति कार्यक्रम में इसे दिखाया जाने वाला हैं. तलरेजा दंपति ने कहा कि, उनका बिग बी से मिलने का अनुभव काफी अविस्मरणीय था.

 

Back to top button