अमरावती

भांडे सर अकादमी की छात्रा तनया मोरे हासिल किया प्रथम स्थान

12 वीं की परीक्षा में बायोलॉजी में 99 व केमिस्ट्री में मिले 89 अंक

अमरावती/दि.18– स्थानीय भांडे सर एकेडमी ने कक्षा 12 वीं के रिजल्ट में ऐतिहासिक कामगिरी की है. एकेडमी के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए. इस वर्ष एकेडमी की छात्रा तनया मोरे ने बायोलॉजी में 99 अंक व केमिस्ट्री में 89 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं अन्य गुणवंत विद्यार्थियों में पियानी चव्हाण, रचना काले, आयुष रहाटे, सोहम जुनघरे, वेदिका गावनेर, भूषण कोगे,प्रणाली सोनोने,आनंदी ठाकरे, प्रल्हाद उमप, नंदिता राजुरकर, अर्णव म्हाला,श्रुती लेंडे, अनिकेत तायडे, वरुण बहाडे, आयुषी पवार, अनुराग देशमुख, दीप सोनार, ओम मेटकर व अन्य विद्यार्थियोंं ने सफलता हासिल की है.
विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय पालकों व एकेडेमी के सभी शिक्षकों को दिया है. भांडे सर एकेडमी का ही छात्र तृषदीप अग्रवाल ने गत वर्ष एमबीबीएस में शासकीय मेडिकल कॉलेज यवतमाल में नीट 2021 उत्तीर्ण कर प्रवेश पाया. वहीं गिरीधर भांडे ने जेईई 2021 परीक्षा के बाद वीआयटी पुणे इस अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्रवेश हासिल किया.

Related Articles

Back to top button