अमरावती

नीलकंठ विद्यामंदिर में तान्हा पोला व हिंदी दिवस मनाया गया

अमरावती/दि.16 नीलकंठ व्यायाम मंडल व्दारा संचालित नीलकंठ प्राथमिक विद्यामंदिर में तान्हा पोला व हिंदी दिवस कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापिका पूनम येवतीकर ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में वरिष्ठ शिक्षिका प्रिया लव्हाले, कविता कुमरे उपस्थित थे. हिंदी दिवस निमित्त देशभक्ति गीत व हिंदी कविता पर आधारित अंताक्षरी स्पर्धा ली गई. कक्षा 5 वीं से 7वीं के सभी विद्यार्थियों ने इस स्पर्धा को भारी प्रतिसाद दिया. सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ इसका आनंद लिया. कक्षा 1ली से 4थीं के विद्यार्थी बैलजोडी सजाकर शानदार वेशभूषा में शाला पहुंचे थे. बैलजोडी सजावट आकर्षक रही. बैल पोला पर्व का महत्व इस अवसर पर विद्यार्थियों को बताया गया. शाला की मुख्याध्यापिका पूनम येवतीकर के हाथों बैलों की पूजा की गई. बैलजोडी सजावट में शामिल विद्यार्थियों को नाश्ते का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रार्थना घिरणीकर ने तथा आभार प्रदर्शन विजय घनाडे ने किया. सभी शिक्षकों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Related Articles

Back to top button