अमरावती

वणी बेलखेडा में उत्साह से मनाया तान्हा पोला

नौनिहालों को पुरस्कृत कर बढाया उत्साह

चांदूर बाजार/दि.16– स्व. गोपाळराव बहुउद्देशीय संस्था की ओर से वणी (बेलखेडा) मेें तान्हा पोला उत्सव उत्साह से मनाया गया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मणवाडा पुलिस स्टेशन के थानेदार राठोड ने की. इस अवसर पर परीक्षक के रूप में पत्रकार राजाभाऊ देशमुख, मदन भाटे, शरद केदार, गांव के सचिव अकोलकर, स्वास्थ्य सेवक मुंडे उपस्थित थे. सभी परीक्षकों ने बालकों द्वारा सजाकर लाए मिट्टी के बैलों का निरीक्षण किया. उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय व पांचवा तथा प्रोत्साहन पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढाया. साथही वक्तृत्व कला में किसानों के विषय पर विचार व्यक्त करने वाले तीन विजेताओं का चयन किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में खरड, सरपंच अनुपमा ठाकरे, उप सरपंच अशोकराव अलोणे, किशोर कोठाले, वणी के पुलिस पाटिल सुनील अलोणे, बेलखेडा के पुलिस पाटिल अमर ठाकरे, कार्यक्रम के आयोजक मंगेश देशमुख. ग्रा. पं. सदस्य आरती राऊत आदि मान्यवर उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रथम पुरस्कार काव्या राऊत, द्वितीय पुरस्कारनिवांत पाटिल, तृतीय पुरस्कार निशुल राऊत, चतुर्थ शिवंन्या मोहोड और पांचवा पुरस्कार श्रवण कोठाले को दिया गया. इसी तरह वक्तृत्व का प्रथम पुरस्कार वृतिका ठोकल, द्वितीय पुरस्कार विवांत पाटिल, तृतीय पुरस्कार भक्ति गावंडे और प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया. पोला उत्सव में 100 से अधिक बालकों ने हिस्सा लिया था. सहभागी हर बालक को 100 रुपए का पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने प्रफुल नवघरे, महादेवराव शेलके, सुनिल मोहोड, सुमित शेलके, प्रफुल सोलव, अमोल नवघरे, मंगेश शेलके, उमेश आवारे, सुरेश खैरकार, वृतिक शेलके, सतिश धनसांडे, अतुल शेलके, अतुल राऊत, गौरव राऊत, सांगर धनसांडे, प्रज्वल नवघरे ने प्रयास किए.
इनकी ओर से दिया गया पुरस्कार
भाऊराव नवघरे, मंगेश देशमुख, राजेंद्र काले, श्रीराम कोठाले, बालासाहेब अलोने, उमेश बावारे, नामदेव मोहोड, अतुल राऊत, अशोक अलोने, अतुल ठाकरे, हरिचंद्रराव बागडे, अविनाश ठाकरे, अमोल ठाकरे, मंगेश ठाकरे, राजूभाऊ पाटिल, रितेश राऊत, किशोर कोठाले, अशोक कोठाले, प्रमोद बुटे, सतीशराव धनसांडे, सुधाकरराव बागले की ओर से बालकों को पुरस्कार दिया गया.

Related Articles

Back to top button