स्व. अण्णासाहेब कानफाडे स्मृति विद्यालय में तान्हा पोला धूमधाम से मनाया
मोर्शी/दि.18– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्व. अण्णासाहेब कानफाडे स्मृति विद्यालय मोर्शी में तान्हा पोला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस विद्यालय में हर वर्ष तान्हा पोला स्पर्धा आयोजित की जाती हैं. इस वर्ष भारी वर्षा रहने के बावजूद शालेय छात्रों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आयी. बडी संख्या में विद्यार्थियों ने स्पर्धा में भाग लिया.
हर वर्ष तान्हा पोला का अवकाश रहता हैं. लेकिन इस वर्ष शासन द्बारा तान्हा पोला पर अवकाश घोषित न करने से इसी दिन भारी वर्षा में स्थानीय विद्यालय में तान्हा पोला मनाया गया. इस विद्यालय के 40 विद्यार्थियों ने स्पर्धा में भाग लिया. स्पर्धा की विशेषता यानी विद्यार्थियों ने बैलजोडी ही साथ न लाते हुए किसान का वेश भी धारण किया था और विविध प्रकार की बैलजोडी अपने हाथों से तैयार कर खेत शिवार तथा शानदार रंगरोगन कर स्पर्धा में भाग लिया था. स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार आठवी कक्षा की वैष्णवी वानखडे को, द्बितीय गाथा मनोहरे को तथा तृतीय पुरस्कार गौरी कुयटे को दिया गया. प्रोत्साहन पुरस्कार जान्हवी आसोलकर को मिला. यह स्पर्धा शाला की मुख्याध्यापिका नीलाक्षी गणगणे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई. स्पर्धा के पर्यवेक्षण का काम एस.एस. धार्मिक व ए.वी. पवार ने किया. स्पर्धा में शाला के शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.