स्वामी विवेकानंद थीम पार्क में तान्हा पोला सजावट स्पर्धा
विधायक सुलभा खोडके के हस्ते उद्घाटन
विवेकानंद साधना व क्रीडा मंडल तथा जिजाउ ब्रिगेड का आयोजन
अमरावती-दि. 29 स्थानीय स्वामी विवेकानंद थीम पार्क यहां पूर्व नगर सेवक प्रशांत डवरे की संकल्पना से स्वामी विवेकानंद साधना व क्रीडा मंडल तथा जिजाऊ ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में तान्हा पोला सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम विधायक सुलभा खोडके के हस्ते स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का व वृषभराज की जोडी का पूजन कर स्पर्धा का उद्घाटन किया गया. स्पर्धा में 142 बाल स्पर्धको ने सहभाग लिया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने सभी बाल स्पर्धको के साथ संवाद साधकर उनका उत्साह बढाया और अभिनंदन किया.
स्पर्धा में छोटे-छोटे बालको ने पारंपरिक वेशभूषा में बैलजोडी सजाकर सहभाग लिया. राकांपा शहराध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक प्रशांत डवरे की संकल्पना से पहली बार तान्हा पोला सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसको लेकर विधायक सुलभा खोडके सहित सभी मान्यवरों ने प्रशंसा कर अभिनंदन किया. स्व. गुलाबसिंह कश्यप की स्मृति में दिए जानेवाला 1101 प्रथम पुरस्कार भुपेन्द्र डोंगरे ने प्राप्त किया. वहीं स्व. रमेशराव वडनेरकर स्मृति में दिया जानेवाला द्बितीय पुरस्कार 701 रूपये आराध्य कडू ने प्राप्त किया तथा स्व. दिगांबराव काले की स्मृति में तृतीय पुरस्कार 501 रूपये युवराशि खोरगडे ने हसिल किया.
स्पर्धा में सहभागी बालस्पर्धको का पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया. परीक्षक की जबाबदारी स्मीता मालोदे, सोनाली विधाते, पदमा वंदे ने बखुबी निभाई. इस समय यश खोडके, आकाश वडनेरकर, सुयोग तायडे, प्रज्वल घोम, अमित मस्करे, मनाली तायडे, मंजूश्री महल्ले, शीला पाटिल, संगीता ठाकरे, छाया कथिलकर, संजीव कथिलकर, प्रशांत महल्ले, कांचन उल्हे, विशाल भगत, छोटू खंडारे, ऋतुराज राउत, राजेन्द्रसिंह कश्यप, निलेश काले, छोटू महल्ले, रामेश्वर चरपे, गजानंद पागृत, बालासाहेब वीरखरे, पुरूषोत्तम गावंडे, राजेन्द्र टाके, अथर्व वंजारी, गौरव डहाके, वैभव डहाके, गोपाल महल्ले, नकुल धरमकर, पंकज शिगणे, प्रदीप दीवान, सचिन कापसे, सुहास महल्ले, प्रेमा घोम,स्वप्नजा काले, सोनाली महल्ले, सरला इंगले, पूनम कापसे, काजल शिंगणे, वैशाली शेलके, स्नेहल राउत सहित स्वामी विवेकानंदन साधना व क्रीडा मंडल तथा जिजाउ ब्रिगेड के सभी पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संदीप जुनघरे ने किया व आभार प्रज्वल घोम, आकाश वडनेरकर माना.