शहर में 150 साल की परंपरा कायम
अमरावती -दि.25 हर साल की तरह इस साल भी शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर के नेतृत्व में तान्हा पोला सजावट स्पर्धा का आयोजन 27 अगस्त को दोपहर 4 बजे जुनी कोतवाली भाजीबाजार, मनपा शाला क्र.1 यहां किया गया है. जुने शहर में तान्हा पोला की परंपरा पिछले 150 वर्षों से कायम है.
स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार 1100, द्बितीय पुरस्कार 751 तथा तृतीय पुरस्कार 551 रुपए आयोजकों द्बारा रखा गया है. इसके अलावा अनेकों प्रोत्साहन पुरस्कार भी स्पर्धा में सहभाग लेने वाले स्पर्धकों को दिये जाएंगे. दर्शकों के लिए भी 3 लकी ड्रा निकाले जाएंगे. जिसमें सोने की नथ, पैठणी साडी व डिनर सेट दिया जाएगा. इस साल महिलाओं का उत्साह बढाने के लिए महिलाओं के लिए अनेक गेम शो (प्रश्न मंजूशा) का भी आयोजन किया गया है. स्पर्धा में सहभाग लेने वाले इच्छूक इस 9822712993, 8999042192 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते है, ऐसी जानकारी आयोजकों द्बारा दी गई.