अमरावती

धामक में तान्हा पोला का आयोजन

55 बालको ने लिया सहभाग

नांदगांव खंडेश्वर-दि. 29 तहसील के धामक स्थित श्री संत गजानन महाराज संस्थान में तान्हा पोला का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर 55 बालको ने अपनी बैलजोडियों के साथ सहभाग लिया. नरेन्द्र बावने ने गुढी साकार कर बैलजोडी का पूजन किया. इसी दौरान दर्शन शेंडे, कार्तिक शेंंडे, ओम गुलदे, यश ठाकरे व पियांश जगताप को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर बबन मेश्राम, सहदेव चौधरी, चंद्रभान राजुरकर, वसंत काकडे, राजू नीमजे, सरपंच जयदीप काकडे, तुकाराम बोकडे, संजय ठाकरे, आकाश झाडे, अमोल इंगोले, विजय दूधमोचन, मयूर मोहुले, नरेन्द्र बावणे, पवन ठाकरे, दीपक म्हस्के, गणेश तायडे, मंगेश ढोले, राहुल वैष्णव, अक्षय पेटकर, व्यंकटेश ढोले, भूषण निराले, सनी मेश्राम, जय नायकवाड, शुभम नायकवाड, तुषार मोहुले व सभी ग्रामवासी उपस्थित थे.

Back to top button